डॉक्टर ने शुरू किया टमाटर की खेती, आज हर महीने हो रही लाखों की कमाई, जानिए तरीका

0
75

बस्ती जनपद के विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत चितरगढ़िया के निवासी प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी इस समय 5 एकड़ में खेती करके हर महीने लाखों की आमदनी कर रहे हैं. ये प्रगतिशील किसान सब्जियों खेती करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लोकल 18 से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मौसमी सब्जियों की खेती किसानों के लिए वरदान साबित होती है. यदि समय से और व्यवस्थित ढंग से सब्जी वर्गीय फसलों का प्रबंध किया जाए, तो किसानों की आमदनी में यह चार चांद लगा जाता है. आपको बताते चलें कि विक्रम चौधरी इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर इस समय खेती कर रहे हैं और हर महीने लाखों कमा रहे हैं.

विक्रम चौधरी लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि वह समय-समय पर सब्जी वर्गीय फसलों की खेती करके हर महीने लाखों कमा लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस समय उनके खेत में एक एकड़ में टमाटर की फसल लगी हुई है. जिसमें सिजेंटा कंपनी के साहू प्रजाति के बीजों का रोपण किया गया है.

उन्होंने बताया कि वैसे तो कंपनी 300 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन की गारंटी देती है, लेकिन यदि किसान अच्छे से फसल की देखरेख एवं बीमारियों से बचाव करता है, तो 400 से लेकर 4.50 कुंतल तक उत्पादन लिया जा सकता है. इस समय बाजार में टमाटर का रेट ₹40 प्रति किलो है, लेकिन यदि थोक रेट में ₹20 भी किलो बेचे जाएं तो शुद्ध मुनाफा 6 से 8 लाख रुपए हो जाएगा. यह केवल टमाटर की फसल की कमाई है.

प्रगतिशील किसान विक्रम चौधरी बताते हैं कि अगस्त में ही हमने टमाटर की नर्सरी कोकोपीट मीडिया से तैयार कर ली थी. अगस्त लास्ट एवं सितंबर के प्रथम पखवाड़े में ही बीज खेतों में लगा दिए थे. नवंबर की शुरुआत से ही टमाटर के पौधों से हार्वेस्टिंग स्टार्ट हो गई. अब यह हारवेस्टिंग लगातार मार्च महीने तक चलेगी, अगर रखरखाव बहुत बेहतर किया जाए तो उत्पादन और बाद तक लिया जा सकता है.

विक्रम चौधरी बताते हैं कि खेत की तैयारी एवं नर्सरी की तैयारी से लेकर हार्वेस्टिंग तक कुल मिलाकर लगभग एक एकड़ में 1 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. टमाटर की खेती से चार लाख रुपए शुद्ध मुनाफा निकलने की उम्मीद है.विक्रम चौधरी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने सीखने के तौर पर एक बीघे टमाटर की खेती की. पिछले साल उनकी लागत एक बीघा में ₹30000 लगी. जिसमें उन्होंने एक 1 लाख 60 हजार का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

If you want share any News related Agriculture with us than send at info@agrimoon.com with your contact detail.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here